


बीकानेर। डूंगरपुर। जिला कांग्रेस कमेटी के बैनरतले मंगलवार को डबल इंजन भाजपा की सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने उग्र प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। करीब डेढ़ घंटे चले इस उग्र प्रदर्शन के दौरान विधायक गणेश घोगरा सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्री गेट के भीतर प्रवेश का प्रयास किया, जिसके चलते पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की स्थिति भी बनी। बाद में विधायक के नेतृत्व में आमजन से जुड़ी पानी, बिजली सहित छह सूत्री मांगों को उपखण्ड़ अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही मांगें पूरी नहीं करने पर आगामी दिनों में उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी गई।
डेढ़ घंटे बाद सौंपा ज्ञापन
शहर में गांधी आश्रम स्थित कांग्रेस कमेटी से दोपहर 12 बजे कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली। रैली केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिला कलक्ट्रेट पहुंची। यहां पर डबल इंजन की सरकार के खिलाफ जमकर प्रर्दशन किया। रैली करीब साढ़े बारह बजे जिला कलक्टे्रट के बाहर पहुंची। यहां कांग्रेस विधायक घोगरा व अन्य जिला कलक्टर को ज्ञापन लेने के लिए गेट पर आने की बात पर अड़ गए।

इस दौरान विधायक अपने साथियों के साथ कलक्ट्रेट की गेट पर चढऩे लगे। जिस पर पुलिस ने उनको रोकने के प्रयाग किए एवं भीड़ को भी खदेड़ा। करीब डेढ़ घंटे तक गहमागहमी की स्थिति बनी। इसके बाद करीब दो बजे विधायक ने प्रतिनिधि मण्ड़ल के साथ कलेक्ट्री गेट पर उपखण्ड़ अधिकारी को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा