


बीकानेर। नगर निगम की टीम ने प्रतिबंधित पॉलीथीन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई बीकानेर के चूड़ी बाजार मे की गयी है। जहां पर निगम की टीम ने सूचना के आधार पर दबिश देकर बड़ी मात्रा में पॉलीथीन जब्त की है। निगम की टीम को देखकर एकबारगी आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद टीम ने प्लास्टिक की दुकान में तलाशी ली। तलाशी के दौरान दुकान से पॉलीथीन की थेलियां मिली। जिन्हें जब्त कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार करीब डेढ विलट पालीथीन जब्त की गयी है।
