बीकानेर। भारत में अमीरों (Indian Richest) की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है और इसका अंदाजा इस वित्त वर्ष में इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइलिंग डेटा के एनालिसिस से लगाया जा सकता है. जी हां, संसद में सरकार ने भी कहा है कि देश में 1 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने वालों की तादाद में बड़ा इजाफा हुआ है और करोड़पतियों की संख्या 31 दिसंबर 2023 तक 2.16 लाख तक पहुंच गई है.
वित्त राज्य मंत्री ने पेश किया डाटा भारत में अमीरों की संख्या में हो रही ये बढ़ोतरी देश की विकास दर (India Growth Rate) की रफ्तार बढ़ने का मजबूत संकेत है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले वक्त में भारत में अमीरों के आंकड़े में और तेज इजाफा देखने को मिल सकता है, क्योंकि साल-दर-साल इसमें बढ़ोतरी हो रही है. दरअसल, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी (Pankaj Chaudhary) ने लोकसभा में देश के करोड़पतियों का आंकड़ा पेश किया. इसके साथ ही इस वित्त वर्ष अपनी इनकम अपडेट देने वाले टैक्सपेयर्स का आंकड़ा भी पेश किया.

