बीकानेर।Rajasthan weather update : सर्दी के तेवर एक बार फिर तीखे हो रहे हैं। देश के उत्तर पूर्वी इलाकों में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान में भी विंड पैटर्न में बदलाव हो रहा है। इसके चलते उत्तर से आ रही सर्दी हवाओं ने प्रदेशवासियों को ठिठुरन महसूस कराई है। बीती रात प्रदेश के छह जिलों में पारा लुढ़क कर सामान्य से कम दर्ज किया गया। मैदानी इलाकों में कड़ाके की सर्दी का जोर रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन प्रदेश में तेज सर्दी का असर रहने का पूर्वानुमान है।

