


बीकानेर।शहर की कोतवाली पुलिस ने 10 हजार रुपए के ईनामी वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गली नंबर चार, जम्भेश्वर मंदिर पास, रामपुरा लालगढ़ निवासी मांगीलाल बिश्नोई उर्फ बाबू पुत्र श्रवणराम बिश्नोई एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में वांछित था। जिसे शनिवार को डोमिनेशन एरिया अभियान के तहत गिरफ्तार किया गया। आरोपी पर पुलिस ने दस हजार रूपए का ईनाम घोषित कर रखा था। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी मोनिक बिश्नोई, कांस्टेबल गिरधारी लाल, कांस्टेशन राजेश शामिल थे।
