


बीकानेर। अपनी मां के साथ हुई मारपीट का चाचा से बदला लेने के लिए गए युवक व उसके दोस्त हिस्ट्रीशीटर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि चाचा, उसके बेटे समेत एक नाबालिग ने युवक व उसके दोस्त को इस कदर पीटा कि आंखें बाहर निकल गई। आरोपी चाचा भी घायल है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया है। दरअसल, मामला उदयपुर जिले के बडग़ांव का है।
उदयपुर शहर से करीब 20 किमी दूर बडग़ांव थाना क्षेत्र के लोसिंग में रात 10 बजे वारदात हुई है। पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि 34 साल के तेज सिंह (मृतक) और उसके चाचा मोहन सिंह (50) के परिवार के बीच ढाई बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। तेज सिंह किसी काम से उदयपुर गया था। इस बीच मोहन सिंह ने तेज सिंह की मां वीना कंवर के साथ मारपीट कर दी। घटना की जानकारी तेज सिंह को मां ने फोन पर दी। तेज सिंह गांव पहुंचा और थाने गया। यहां अने मां से मारपीट को लेकर चाचा मोहन सिंह और उसके बेटे देवेंद्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
