


बीकानेर। साइबर ठग आजकल ऑनलाइन लिंक भेजकर लगातार ठगी कर रहे है। साइबर ठगी का एक ऐसा ही मामला सामने आया है। इस सम्बंध में 9 केएलडी निवासी 42 वर्षीय लिछीराम पुत्र ईश्वरराम ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दंतौर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना दंतौर की है। प्रार्थी ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उसके साथ साइबर ठगी करते हुए उसके खाते से करीब 10 हजार रूपए निकाल लिए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
