


बीकानेर। राज्य करविभाग के उड़न दस्तों ने कर चोरी से जुड़े छह ट्रकों को अपने कब्जे में लिया है। ट्रकों में भरे माल के बारे में पूछे जाने पर संबंधित चालक अधिकारियों को कोई जवाब नहीं दे पाए। हालांकि बाद में संबंधित कारोबारियों से जुर्माना वसूलने के बाद सभी ट्रकों को छोड़ दिया गया। राज्य कर विभाग के अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन) रामेंद्र शर्मा ने बताया कि संभावित कर चोरी की आशंका को देखते हुए विभाग के उड़न दस्तों को विभिन्न राजमार्गों पर तैनात किया गया था। जांच के दौरान बीकानेर से मूंगफली भरकर पंजाब जा रहे ट्रक के दस्तावेज मांगे तो चालक के पास नहीं मिले। इसी प्रकार जोधपुर से पंजाब जा रहे ट्रक में भरे लोहे के स्क्रैप के बारे में पूछताछ की तो चालक के पास कोई दस्तावेज नहीं था। दिल्ली से बीकानेर और जोधपुर जाने वाले परचून के दो ट्रक चालकों के पास भी कोई दस्तावेज नहीं थे। ऐसे में उन्हें भी विभाग के अधिव ने अपने कब्जे में ले लिया। कार्रवाई में एक मूंगफली के दाने से भरे ट्रक को भी जब्त किया गया। अतिरिक्त आयुक्त शर्मा ने बताया कि सभी छह ट्रकों में भरे सामान का भौतिक सत्यापन करने के बाद करीब साढ़े नौ लाख रुपए का जुर्माना संबंधित कारोबारियों से वसूला गया है।
