


बीकानेर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आज बीकानेर संभाग में छापेमारी की। यह छापेमारी छापेमारी बंबीहा गैंग से जुड़े एक व्यक्ति से पूछताछ के आधार पर की गई। एनआईए की टीम ने श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में यह छापेमारी की है। जानकारी के अनुसार टीम एमकेके कॉलोनी पहुंची। यहां उन्होंने एक घर में तलाशी ली। इसके बाद टीम हाउसिंह बोर्ड कॉलोनी पहुंची। यहां भी टीम तलाशी ले रही है। टीम ने दोनों जगह चार घंटे छापेमारी की। दोपहर 12 बजे छापेमारी शुरू की और शाम सवा चार बजे वहां से निकल गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार वर्ष 2022 में बंबीहा गैंग से जुड़े इस बदमाश के साथ दो युवक एमकेके कॉलोनी में रुके थे। जिसके बाद टीम यहां पहुंची है। हालांकि वे दोनों युवक कौन हैं इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है।
