


बीकानेर। नोखा पुलिस ने 32 किलो अवैध डोडा पोस्त जब्त किए है। कार्यवाहक थानाधिकारी राजीव रॉयल मय स्टाफ गश्त करते हुए एनएच 62 बीकानेर रोड स्थित होटल के पास पहुंचे। वहां सड़क के किनारे पर दो काले रंग के प्लास्टिक बैग दिखाई दिए। जिस पर शक होने पर गाड़ी रोककर बैग को चैक किया तो उनमें 32 किलो अवैध डोडा पोस्त मिला। अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
