


बीकानेर। मुक्ताप्रसाद नगर थाना क्षेत्र में बोलेरो कैंपर की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। प्रेम नगर में रहने वाला 34 वर्षीय रामकुमार शनिवार शाम कानासर से बाइक पर घर लौट रहा था। रेल माता मंदिर के पास पीछे से आ रही बोलेरो कैंपर गाड़ी ने बाइक के टक्कर मार दी, जिससे रामकुमार आगे चल रही टैक्सी से टकरा गया। गंभीर हालत में उसे पीबीएम हॉस्पिटल के ट्रोमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मुक्ता प्रसाद पुलिस ने मृतक के चाचा लेखराम की रिपोर्ट पर अज्ञात बोलेरो चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
