


बीकानेर। बीकानेर के कोटगेट पुलिस थानान्तर्गत युवक व उसके दोस्तों को पीटने व रुपये व पर्स छीनने का मामला सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट मोहल्ला गैरसिया फड़बाजार निवासी शाह मोहम्मद ने पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक वारदात 20 जनवरी की बताई जा रही है। रिपोर्ट में बताया कि आरोपी विक्की पठान, प्रकाश चांगरा, अमजद पठान, रितिक वाल्मीकि व तीन-चार अन्य ने उसके भाई व भाई के दोस्तों के साथ लाठी व लोहे की रॉड से मारपीट की तथा धमकियां दी। आरोप है कि आरोपियों ने उसके भाई की जेब से पर्स निकाल लिया। जिसमें 1700 रुपये, आधार व पेन कार्ड समेत आवश्यक कागजात थे। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
दूसरी ओर नृसिंह तालाब सर्वोदय बस्ती बस्ती निवासी नवीन कुम्हार ने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि 19 जनवरी की रात को वह घर से दूध लेने के लिए गया था। आरोप है कि मुक्ता प्रसाद नगर रोड पर आरोपी महेन्द्र, गणेव उनके तीन चार साथियों ने उसके साथ मारपीट की तथा चाकू निकालकर डराया व धमकाया तथा छह हजार रुपये छीनकर ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
