


बीकानेर। भरतपुर। जयपुर की महेश नगर थाना पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे 15 हजार रुपए के इनामी बदमाश अनुज गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को भरतपुर की डीएसटी टीम आरोपी को एक मामले में भरतपुर लेकर आई है। आरोपी के खिलाफ अटलबंध थाने में एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज है। आरोपी अनुज डॉक्टर दंपती हत्याकांड का भी मुख्य आरोपी रहा है। आरोपी के खिलाफ भरतपुर के अलग-अलग थानों में सात मामले दर्ज हैं। महेश नगर थाना पुलिस ने 19 जनवरी को मुखबिर की सूचना पर त्रिवेणी नगर से बयाना निवासी अनुज गुर्जर को गिरफ्तार किया है। अनुज की गिरफ्तारी की सूचना पर शनिवार को भरतपुर डीएसटी टीम प्रभारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में जयपुर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार करके भरतपुर लाई। आरोपी के खिलाफ अटलबंध थाने में योगेश नाम के व्यक्ति ने मारपीट कर पैसे मांगने का आरोप लगाते हुए एससी-एसटी में मामला दर्ज कराया था। इसकी जांच सीओ सिटी कर रहे हैं। शनिवार को आरोपी अनुज गुर्जर की बहन राधिका गुर्जर भी महेश नगर थाने पहुंच गई और खूब हंगामा किया। हालांकि पुलिस ने हंगामे की बात से इनकार किया है। बताते हैं कि अनुज पिछले कुछ समय से भरतपुर में व्यापारियों से रंगदारी की वसूली भी कर रहा है।
हिरासत के फोटो किए वायरल, लिखा पत्र
महेश नगर पुलिस की ओर से अनुज को गिरफ्तार करने की सूचना पर उसकी बहन राधिका भी थाने पहुंची। राधिका ने इस संबंध में पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि पुलिसकर्मियों ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया। पत्र में कहा है कि 19 जनवरी को मेरे भाई अनुज गुर्जर को महेश नगर थाना पुलिस के पुलिसकर्मी जबर्दस्ती घूमते हुए थाने ले गए। अनुज गुर्जर शाम करीब 5 बजे गुर्जर की थड़ी पर अपने दोस्त से मिलने गया था। आरोप है कि थाने ले जाकर पुलिसकर्मियों ने मेरे भाई के साथ मारपीट की। राधिका ने पत्र में कहा है कि जब मैं थाने पहुंची तो मेरा भाई घबराया हुआ था। उसे अवैध हिरासत में 24 घंटेे से ज्यादा हो गए। मेरी ओर से उसकी गिरफ्तारी के संबंध में पूछा तो मुझे धमकाकर भगा दिया गया। पत्र में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

डॉक्टर दंपती हत्याकांड का है मुख्य आरोपी
- Advertisement -
महेश नगर थाना पुलिस की ओर से गिरफ्तार किया गया आरोपी अनुज गुर्जर डॉक्टर दंपती हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। आरोपी ने बहन की मौत का बदला लेने के लिए शहर में काली की बगीची के पास बीच सडक़ पर कार रुकवाकर डॉक्टर दंपती को गोलियों से भून दिया था। आरोपी ने श्रीराम हॉस्पिटल के मालिक फिजीशियन डॉ. सुदीप गुप्ता व उनकी पत्नी प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. सीमा गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी थी।