


बीकानेर। समीपवर्ती भिखनेरा में एक युवक को

ससुराल में जहर पीलाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। स्थानीय थाने में मृतक की पत्नी ससुर व साले पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। महाजन थानाधिकारी गणेश बिश्नोई ने बताया मृतक के बहनोई लालचंद्र पुत्र कृष्ण राम नायक निवासी दूधली हनुमानगढ़ ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि मेरा साला ओमप्रकाश पुत्र दयासुख नायक निवासी 14 बीपी रावतसर को जहर देकर मारने के आरोप में ओमप्रकाश के ससुर, साले व उसकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। उसका साला ओमप्रकाश पुत्र दयासुख ने हरियासर में जमीन खरीद काफी वर्षों से काश्त करता है। ओमप्रकाश का पत्नी सुमन देवी के साथ पिछले कई दिनों से विवाद व झगड़ा चल रहा था। मामला तलाक तक भी पहुंच गया था क्योंकि की पत्नी सुमन का निवासी कानाराम के साथ अनैतिक संबंध थे। जिसके चलते वह अपने पति के साथ झगड़ा रहती थी। इसी दौरान मेरे साले ओम प्रकाशको उसके ससुर बीरबल राम साला भोजैरिमिवीर उसकी पत्नी सुमन देवी ने फोन करके ससुराल भिखनेटरा बुलाया। ससुराल के लोग सुमन को कानाराम के साथ भेजना चाहते है। ओमप्रकाश पर तलाक देने का दबाब बना रहे थे। 12 जनवरी को हमे सूचना मिली कि ओमप्रकाश जहर खा लिया। हम ओमप्रकाश को लूणकरणसर ले गए। जहां से गंभीर स्थिति में बीकानेर के लिए रेफर कर दिया। ओमप्रकाश ने पीबीएम होस्पिटल में इलाज के दौरान गुरुवार को दम तोड़ दिया। मृतक के बहनोर्ट रिपोर्ट पर ससुर, साले व पत्नी पर हत्या कामा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।