


बीकानेर। कण-कण में बसने वाले भगवान श्रीराम का नाम हमेशा से सबसे आगे रखा जाता रहा है। प्रदेश में कई बैंक भगवान श्रीराम के नाम से चलने और रियासतकाल में चेक आदि पर श्रीरामजी या जयश्रीराम छपे होने के साक्ष्य आज भी मौजूद हैं।
अयोध्या में राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का दिन नजदीक आने के साथ ही लोग सालों से सहेजकर रखे भगवान श्रीराम के चित्र बने सिक्के, नोट और चेक अब लोगों को दिखा रहे हैं।
मुद्रा का संग्रहण करने वाले बीकानेर के सेवानिवृत बैंककर्मी भारतभूषण गुप्ता के पास तो ऐसे चेकों का खजाना है। वे भी इन दिनों श्रीराम नाम से प्रचलन में रहे बैंकों, मुद्राओं और चेकों की जानकारी लोगों को दे रहे हैं।
संग्रह में यह चेक बता रहे श्रीराम नाम की महिम
- Advertisement -
– 1907 का बीकानेर स्टेट का चेक। इसके कोने पर ‘श्रीरामजी’ छपा है।

– 1941 का एक चेक, जिस पर डूंगरपुर रियासत के बैंक ‘श्रीरामचन्द्र लक्ष्मण बैंक डूंगरपुर’ छपा है।
1933 में अस्तित्व में आए तमिलनाडू के द चेतीनंद मर्केंटाइल बैंक का लोगो ही ‘रामदरबार’ रहा। इसकी कराईकुडी शाखा के चेक पर भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, सीता और हनुमानजी का ‘रामदरबार’ अंकित है।
– रामनवमी पर 21 मार्च 1996 को नागपुर में ‘श्रीराम’ अर्बन कॉपरेटिव बैंक शुरू किया गया।