

NEET और बोर्ड परीक्षा आधारित निशुल्क मेगा टेस्ट सीरीज, मैट्रिक्स इंस्टीट्यूट द्वारा 21जनवरी से 21फरवरी तक चलने वाली सीरीज जिसमे टॉपर को नगद पुरस्कार और 90% स्कॉलरशिप
बीकानेर,12 जनवरी 2024। 10th , 12th बोर्ड परीक्षा सहित NEET परीक्षा में श्रेष्ठ परिणाम के साथ बीकानेर में अपना सबसे श्रेष्ठ मुकाम हासिल करने वाला इंस्टीट्यूट बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए लेकर आया है मेगा टेस्ट सीरीज।
मुक्ता प्रसाद -रामपुरा(लालगढ़) रोड़ पर स्थित मैट्रिक इंस्टीट्यूट के संस्थापक राजा सर ने बताया कि 10th, 12th सहित NEET परीक्षार्थियों के लिए इस बार मेगा टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। निशुल्क यह सम्पूर्ण टेस्ट सीरीज बोर्ड पैटर्न आधारित रहेंगी।
- Advertisement -

राजा सर ने बताया कि इस मेगा टेस्ट सीरीज में टाॅपर को 5100, द्वितीय स्थान पर 2100 वहीं तृतीय स्थान पर 1100 तक का इनाम रखा गया है। इसके साथ ही NEET परीक्षा टेस्ट सीरीज में टाॅपर को 11000, द्वितीय स्थान पर 5100 वहीं तृतीय स्थान पर 1200 तक का इनाम रखा गया है।
ज्ञात रहे मुक्ता प्रसाद -रामपुरा(लालगढ़) रोड़ पर स्थित मैट्रिक इंस्टीट्यूट 10th, 12th की बोर्ड परीक्षाओं सहित NEET में लगातार 8 वर्षों से बीकानेर में श्रेष्ठ परिणाम दे रही है। अधिक जानकारी के लिए आज ही सम्पर्क करें: 09166531351 या इंस्टीट्यूट में आकर सम्पर्क करें।