

बीकानेर। राजस्थान में सर्दी का असर बढ़ने के साथ ही स्वाइन फ्लू के मामले भी तेजी से बढ़ने लगे हैं। पिछले 20 दिनों में सर्दी, जुकाम एवं खांसी के मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। संदिग्ध मरीजों के स्वाब नमूने लिए जा रहे हैं। अब तक करीब 20 मामले सामने आ चुके हैं।अजमेर जिले में स्वाइन फ्लू के मामलों को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से फील्ड सर्वे एवं संदिग्ध मरीजों के स्वाब के नमूने लिए जा रहे हैं। वहीं मरीजों एवं उनके परिवारों को निःशुल्क दवाइयां पहुंचाई जा रही है। अजमेर में स्वाइन फ्लू से एक बुजुर्ग की मौत हो चुकी है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग भी मरीज की अन्य गंभी बीमारियों के चलते मौत का कारण बता रहा है।
चिकित्सा विभाग की गाइड लाइन भी जारी

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनुज पिंगोलिया ने इस संबंध में गाइड लाइड लाइन भी जारी की है। उन्होंने सर्दी, जुकाम के मरीजों को मास्क लगाने, सार्वजनिक स्थलों पर दूरी बनाने, एक दूसरे का हाथ मिलाने, छींकते, खांसते समय मुंह पर हाथ लगाने या मास्क लगाने की सलाह दी है। सर्दी, जुकाम, बुखार, गले में खरास होने पर तत्काल चिकित्सक से परामर्श की सलाह दी गई है।