

बीकानेर। कड़ाके ही ठंड के कारण हल्दीराम मूलचंद हार्ट हॉस्पिटल में हृदय रोगियों की संख्या अचानक बढ़ गई है। रोज 450 रोगी आउटडोर में पहुंच रहे हैं, जिनमें से 50 को भर्ती करना पड़ रहा है। बेड खली नहीं होने के कारण इतने ही मरीजों को छुट्टी भी देनी पड़ रही है।
दरअसल लंग्स इंफेक्शन वाले लो हार्ट पंपिंग के मरीजों में हार्ट फेल्योर की संभावना बढ़ रही है। हल्दीराम मूलचंद हार्ट हॉस्पिटल पहुंचने वाले रोगियों में 50 प्रतिशत रोगी इसी बीमारी से पीड़ित हैं। हार्ट हॉस्पिटल में 105 बेड हैं। इन दिनों सभी फुल हैं। आउटडोर में भीड़ रहती है। हार्ट प्रोब्लम लेकर रोज 450 रोगी रोज आते हैं, जबकि सामान्य दिनों में करीब 350 रोगी ही आ रहे थे। दिसंबर से लेकर अब तक सौ रोगी रोज बढ़ गए हैं। बेड कम होने के कारण स्टंट और एंजियोग्राफी की जरूरत वालों को एक दिन के लिए भर्ती किया जा रहा है। गंभीर मरीज को ही ज्यादा दिन तक भर्ती कर रहे हैं। उनमें भी जल्दी रिकवर होने वाले को छुट्टी दी जा रही है। बाइपास की जरूरत वालों को जयपुर या दिल्ली जाने की सलाह दी जा रही है। क्योंकि यहां बाइपास सर्जरी अब तक शुरू नहीं हो पाई है। हार्ट अटैक के कारण रोज इक्का-दुक्का रोगी की मृत्यु हो जाती है।
