

नई दिल्ली – नमो ऐप के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी सांसदों के कामकाज का सर्वे शुरू किया है। इसे बीजेपी सांसदों के कामकाज और आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भावी उम्मीदवारों को लेकर एक सर्वेक्षण के तौर पर देखा जा रहा है।
कुछ दिन पहले जब बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से यह सवाल पूछा गया कि क्या बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है तो इसके जवाब में नड्डा ने कहा, “हमारी तैयारी पिछले डेढ़ साल से चल रही है। हर सीट को लेकर हमारे पास रणनीति है। मैं एक कॉल करूंगा और सारा डिटेल मिल जाएगा।” उनके इस बयान से सबकुछ साफ हो गया कि अगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा किस स्तर की तैयारी कर रही है। अब इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने सांसदों के कामकाज को लेकर सीधे जनता से फीडबैक ले रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘नमो ऐप’ के जरिए जनता से सांसदों के कामकाज को लेकर फीडबैक ले रहे हैं।
इसे सांसदों के कामकाज और भावी उम्मीदवारों को लेकर एक सर्वेक्षण के तौर पर भी देखा जा रहा है, जिसकी निगरानी स्वयं प्रधानमंत्री और पार्टी आलाकमान कर रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ‘नमो ऐप’ के जरिए सीधे लोगों से जिस तरह के सवाल पूछ रहे हैं, उससे लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर वो क्या सोचते हैं, इस बात का अंदाजा लग जाता है।
क्या सवाल पूछे जा रहे हैं
- Advertisement -
‘नमो ऐप’ के जरिए जनता से प्रधानमंत्री पूछ रहे हैं कि, क्या आप अपने सांसद के कामकाज से संतुष्ट हैं?, क्या आपके सांसद क्षेत्र में दिखते हैं और आपके लिए उपलब्ध हैं?, क्या आप अपने सांसद की पहल (कामकाज) से अवगत हैं?, क्या आपके सांसद आपके क्षेत्र में लोकप्रिय हैं?

जनता सांसद का विकल्प भी बता सकती है
इस सर्वे में सबसे गौर करने वाली बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी ऐप के जरिए कराए जा रहे ‘जन मन सर्वे’ में सीधे लोगों से यह भी पूछ रहे हैं कि वो अपने-अपने संसदीय क्षेत्र में भाजपा के तीन सबसे लोकप्रिय नेताओं के नाम बताएं। मकसद बिल्कुल साफ है कि अगर जनता वर्तमान स्थानीय सांसद के कामकाज से संतुष्ट नहीं है तो पार्टी के पास लोकप्रिय नेताओं के नामों का एक पैनल भी तैयार रहे।
हाल ही में राजधानी दिल्ली में हुई पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में एक बार फिर से सभी नेताओं को यह निर्देश भी दिया गया है कि वो अपने-अपने राज्यों में जाकर पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों से ज्यादा से ज्यादा पैमाने पर उनके मोबाइल में नमो ऐप डाउनलोड करवाएं।