

न्यूज नेटवर्क। आइआइटी कानपुर के प्रोफेसर समीर खांडेकर (55) सेहत पर बोल रहे थे, तभी हार्ट अटैक आया और उनका निधन हो गया। खांडेकर आइआइटी के ऑडिटोरियम में अच्छी सेहत विषय पर संबोधित कर रहे थे। उनके आखिरी शब्द थे ‘अपनी सेहत का ध्यान रखे…’ यह कहते ही उनके सीने में अचानक दर्द उठा और वह बैठ गए। लोग समझे वे भावुक हो रहे हैं, कोई कुछ समझ नहीं पाया। उनका चेहरा पसीना-पसीना हो गया और प्रोफेसर बेहोश गए। अस्पताल ले गए, लेकिन बचा नहीं पाए। खांडेकर ने 2004 में आइआइटी कानपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में जॉइन किया था। उनके नाम आठ पेटेंट हैं। 2019 में उन्हें कोलेस्ट्रॉल से जुड़ी बीमारी हुई थी, जिसके बाद उनकी दवाएं चल रही थीं। प्रोफेसर के परिवार में पत्नी और माता-पिता के अलावा बेटा है, जो कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में पढ़ता है।
