


बीकानेर। अब ट्रेनों के एसी कोच में आरएसी टिकट पर सफर करने वाले एक सीट के दोनों यात्रियों को बेड रोल मिलेगा। पहले एक ही यात्री को बेड रोल देने का प्रावधान था। ठंड के मौसम में रेलवे ने यात्री सुविधा के मद्देनजर यह नया आदेश जारी किया है, जिसका लाभ हजारों यात्रियों को मिलेगा। आरएसी टिकट वाले यात्रियों के लिए रेलवे बोर्ड ने बेड रोल देने के प्रावधान को बदला है। रेलवे बोर्ड से 18 दिसंबर को जारी आदेश टाटानगर स्टेशन और चक्रधरपुर मंडल में आ गय है। जो बुधवार से लागू हो गया।
दरअसल, आरएसी टिकट वाले दो-दो यात्रियों को रेलवे एसी कोच में भी एक सीट अलॉट करता है, लेकिन बेड रोल की सुविधा सिर्फ एक यात्री को देता था। इससे आरएसी टिकट वाले दोनों यात्रियों को एक बेड रोल (कंबल-चादर) से काम चलाना पड़ता था। दूसरे यात्री को अतिरिक्त बेड रोल की सुविधा शुरू होने से ठंड के दिनों में ट्रेन यात्रा करने वालों को सहूलियत होगी। उन्हें घर से कंबल-चादर लेकर ट्रेन पर सवार होने की परेशानी से छुटकारा मिलेगा। मालूम हो कि टाटानगर से खुलने व गुजरने वाली दिल्ली-मुंबई और दक्षिण भारत मार्ग की लगभग ट्रेनों में रोज 5-7 लोगों का आरएसी टिकट होता है।
