


बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार घटना श्रीडूंगरगढ़ बाडेला में 19 दिसंबर से 20 दिसंबर की सुबह सात बजे की है। इस संबंध में मृतक के पुत्र धनेरु निवासी मदनलाल ने जैसलसर निवासी बुधाराम पुत्र हुकमाराम मेघवाल पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार परिवादी का आरोप है कि आरोपी द्वारा शराब के नशे में अपने ट्रैक्टर से टक्कर मार कर उसके पिता पुरखाराम मेघवाल की हत्या कर दी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार मृतक व आरोपी दोनों रिश्तेदार है। 19 दिसंबर को दोनों साथ गए थे। सुबह पुरखाराम मृत अवस्था में मिला। जिसके शरीर पर चोट के निशान है। ऐसे में मृतक के पुत्र ने हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसकी सत्यता अनुसंधान करने के बाद सामने आएगी।
