


बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी के सभी विधायक जयपुर पहुंचना शुरू हो गए हैं। इस बीच बीकानेर जिले के सभी छह विधायक भी जयपुर पहुंचे हैं। इनमें बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानन्द व्यास जहां पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी से मिले, वहीं कोलायत विधायक अंशुमान सिंह अपने दादा के साथ राज्यपाल से मिलने पहुंचे।
बीकानेर पश्चिम के विधायक व्यास ने रविवार को जयपुर में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और संगठन महामंत्री चंद्र शेखर से मुलाकात की। जेठानन्द जयपुर में किसी अन्य बड़े नेता के पास नहीं पहुंचे, बल्कि पार्टी लाइन के आधार पर सीधे प्रदेशाध्यक्ष और संगठन महामंत्री के पास ही गए। बीकानेर पूर्व से विधायक सिद्धि कुमारी से संपर्क नहीं हो पाया। सिद्धि कुमारी को भी जयपुर बुलाया गया है। माना जा रहा है कि वो पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के संपर्क में हैं।

लूणकरनसर विधायक सुमित गोदारा, खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत भी जयपुर पहुंच गए हैं। इन विधायकों को जयपुर में कहीं भी एक स्थान पर नहीं रखा गया है, बल्कि सभी अपने अपने स्तर पर रुके हुए हैं। कोई किसी भी तरह की बाड़ेबंदी में नहीं है। माना जा रहा है कि सभी विधायक अब मुख्यमंत्री पद की शपथ के बाद ही बीकानेर आएंगे। बीकानेर से कांग्रेस विधायक सुशीला डूडी पहले ही जयपुर पहुंच गई थी। उन्होंने शुक्रवार को ही पार्टी नेताओं से मुलाकात कर ली थी। डूडी ने कार्यकारी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द डोटासरा से मुलाकात की।