


बीकानेर। उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का आगाज हो गया है चिकित्सा विभाग के पीडी (टीकाकरण) डॉ. रघुराज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को जो बच्चे दवा पीने से वंचित रह जाएंगे उनके लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी। रघुराज सिंह ने आगे बताया कि अगले दो दिन ग्रामीण और तीन दिन शहरी क्षेत्र में मोबाइल टीमें भ्रमण करेगी ये टीमें घर-घर जाकर खुराक से वंचित नौनिहालों को पोलियो दवा पिलाएंगी।
