बीकानेर। पोलियो दिवस के अवसर पर टीम रॉयल्स द्वारा इस सेवा को गति देने के उद्देश्य से जिला चिकित्सा एवम मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ मिल कर एस डी एम जिला चिकित्सालय परिसर में बच्चों को इस लाइलाज बीमारी से बचाने हेतु पोलियो की दवाई पिलाई गई। आज के प्रकल्प में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अबरार पंवार, डॉ राजेश गुप्ता (RCHO), रोटरी अंतराष्ट्रीय डिस्ट्रिक्ट के प्रांतपाल रोटे पवन खण्डेलवाल,सहायक प्रांतपाल रोटे राजेश बावेजा, जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ प्रवीण चतुर्वेदी के साथ रोटरी रॉयल्स के पोलियो अभियान चेयरमैन रोटे डॉ सी एस मोदी व क्लब अध्यक्ष पंकज पारीक ने बच्चों को पोलियो की दवा पिला इस अभियान की शुरुआत करी।

अभियान को नवाचार प्रदान करते हुए टीम हेतु कैप्स, एक शानदार सेल्फी स्टैंड एवम बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु चॉकलेट्स की व्यवस्था की गई। तत्पश्चात रोटरी प्रांतपाल, रॉयल्स अध्यक्ष, प्रकल्प संयोजक एवम मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने 100 से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों को रोटरी END POLIO NOW लिखित एक- एक कैप प्रदान की। यह स्वास्थ्य कर्मी आज विभिन्न केंद्र एवम अगले दो दिन घरों में बच्चों को दवाई पिलाने की सेवा प्रदान करेंगे।

- Advertisement -
सभी चिकित्सा अधिकारियों ने रोटरी रॉयल्स के सेवा सहयोग की सराहना करी आज के अभियान में अलवर से पधारे वरिष्ठ पूर्वाध्यक्ष रोटे जितेंद्र खुराना जी व रोटरी सहायक प्रांतपाल रोटे राजेश बावेजा सहित रॉयल्स क्लब अध्यक्ष रोटे रोटे पंकज पारीक, पूर्वाध्यक्ष रोटे डॉ मनोज कुडी, रोटे डॉ सी एस मोदी, रोटे शरद कालड़ा, रोटे डॉ पुनीत खत्री, रोटे डॉ मनोज संवाल, रोटे श्रवण सैनी, रोटे गौरव बोथरा, रोटे रमेश अग्रवाल, रोटे राजेश खत्री, रोटे विरेन्द्र सिंह जोधा, रोटे अनिल जोशी, रोटे सुनील चमड़िया, रोटे भुवनेश स्वामी, रोटे महेश अग्रवाल आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाईं।
