बीकानेर। क्षेत्र के एक युवक ने बीकानेर पहुंच कर अपने ससुराल में खासा हंगामा मचा दिया। ससुराल पक्ष की शिकायत पर बीकानेर की नयाशहर पुलिस ने उसे शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। नयाशहर थाने के हैडकांस्टेबल शीशराम ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव ऊपनी कल्याणसर के निवासी कालूराम सुथार शनिवार को अपने ससुराल पहुंचा एवं वहां हंगामा करने लगा। मौके पर पहुंची पुलिस से भी शांत नहीं हुआ तो आरोपी को धारा 151 में गिरफ्तार कर हवालात में बंद किया गया। आरोपी को रविवार को न्यायालय में पेश किया जाना है। लेकिन यहां जमानत के साथ ही आरोपी के खिलाफ पहले से दर्ज मामले में उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
