बीकानेर । पीबीएम में बीड़ी, सिगरेट और गुटखा अब ना तो ले जाया सकेगा और ना ही बेचा जा सकेगा। जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ ने तंबाकू सहित पकड़े गए 11 लोगों के चालान काटे।पीबीएम में डॉक्टर्स मरीजों को तंबाकू का सेवन नहीं करने की हिदायत देते हैं, जबकि परिसर में ही खुलेआम इसकी बिक्री हो रही है, जबकि इनपर रोक है। ऐसे लोगों को पकड़ कर चालान काटने की जिम्मेदारी गार्डों को देख रखी है, लेकिन वे खुद ही इन वस्तुओं को उपयोग कर रहे हैं। पीबीएम के वार्डों में खुलेआम बेच रहे चाय, गुटखा और सिगरेट, गार्डों को सौंपा पकडऩे का जिम्मा, लिया है। उसके बाद से पीबीएम हॉस्पिटल प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग में हडक़ंप मच गया। मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल ने हॉस्पिटल का राउंड लिया। सुरक्षा अधिकारी को पाबंद करते हुए तंबाकू का सेवन करने वाले गार्डों को हटाने के निर्देश दिए हैं। सीएमएचओ ऑफिस का जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ भी पीबीएम पहुंच गया। जिला सलाहकार रविंद्र सिंह शेखावत, कमल पुरोहित व सुरक्षा अधिकारी राजेंद ने पीबीएम में तंबाकू का उपयोग करने वाले 11 लोगों के चालान काटे।
