


जयपुर। सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड में राजस्थान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अपराधियों को पकडऩे में सफलता मिली है। राजस्थान पुलिस ने हरियाणा के महेन्द्रगढ़ निवासी रामवीर जाट को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की ओर से बताया गया है कि आरोपी रामवीर ने ही शूटर नितिन फौजी और रोहित राठौड़ की जयपुर में आवश्यक व्यवस्था करवाई थी। एडिनशल पुलिस कमिश्नर कैलाश बिश्नोई के मुताबिक आरोपी रामवीर और शूटर नितिन फौजी दोनों दोस्त है।
