बीकानेर। एक विवाहिता ने अपने पति व ननद पर मारपीट कर जबरन फिनाईल पिलाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना सदर पुलिस थाना क्षेत्र के रानीसर बास की है। फिलहाल पीडिता अस्पताल में भर्ती है। जहां आशा गहलोत पत्नी गणेश (30) ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि सात दिसंबर को उसके साथ पति गणेश माली द्वारा मारपीट की गई तथा पति व ननद ओमा देवी ने जबरदन उसे फिनाईल पीला दिया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ी गई और वह पीबीएम अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने महिला के पर्चा बयान के आधार पर गणेश माली व ओमा देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
