

बीकानेर। चीन में निमोनिया संक्रमण फैलने को देखते हुए जिला अस्पताल में भी सतर्कता बरतनी प्रारंभ कर दी गई है। इसके लिए अलग से वार्ड तैयार किया गया हैं। हालांकि अभी तक जिले में चीन में फैले निमोनिया वायरस से पीड़ित एक भी मरीज सामने नहीं आया है। अस्पताल में इस समय दस पलंग का विशेष वार्ड तैयार किया गया है। साथ ही ऑक्सीजन तथा अन्य चिकित्सकीय उपकरणों की भी
व्यवस्था की गई है। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. प्रवीण चतुर्वेदी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी के निर्देश पर अस्पताल में विशेष वार्ड तैयार किया गया है। साथ ही दवाइयों का तीन माह का स्टॉक रखा गया है। इसके अलावा चिकित्सकों तथा अन्य स्टाफ को ख सतर्क रहने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि इस वार्ड में किसी ह अन्य मरीज को भर्ती नहीं किया जा रहा है। साथ ही अस्पताल में खांसी- पि जुकाम की शिकायत लेकर आने वाले रोगियों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। खासी-जुकाम वाले रोगियों की एंट्री सॉफ्टवेयर में की जा रही है।
