बीकानेर। डागा चौक में रहने वाले वार्ड 57 के निवासी नवनीत पारीक ने 1 दिसम्बर से 3 दिसम्बर तक अपने निवास स्थान पर भाजपा प्रत्याशी जेठानन्द व्यास की जीत के लिए घी के दीपक का अखंड जोत रखा और जीत के बाद 7 सुन्दरकाण्ड भी रखे व बीकानेर के विकास के लिए भगवान से जीत की प्रार्थना भी की ताकि बीकानेर भी जोधपुर,कोटा के बराबर देखा जा सके खबर 21 चैनल के माध्यम से नवनीत पारीक से जब पूछा गया कि आप बीकानेर में क्या खास परिवर्तन की उम्मीद जेठानन्द व्यास जी से करते है तो नवनीत पारीक ने काफी ऐसे मुददे बताए तो वास्तव में बदलाव मांगते है जैसे ग़ांधी की प्याउ कोडमदेशर रोड पर लाइट की व्यवस्था नही होने से काफी एक्सीडेंट से मोते होती है अगर पूरे रास्ते मे करीब 100 से ऊपर रोड लाइट के पोल बनते है तो इन मोतो को रोका जा सकते है और ख़ास बात ये है कि पूरा बीकानेर व बीकानेर के आस पास के यात्री हजारों की संख्या में रोज बाबा के दर्शन के लिए जाते है वो इन हादसो से बच जाए इसका अलावा उसी रोड को बड़ा होना चाहिए व जो रोड है वो RCC की बननी चाहिए

इसी क्रम में आगे बात करे तो नवनीत पारीक कहते है कि जो सिनेमा हॉल है वहाँ की जो कैंटीन है वहाँ लूट बहुत होती है जब इंटरवेल होता है तब लोग कुछ खाने के लिए जब कैंटीन जाते है तो 10 रुपये की चीज के उनको 100 रुपये या उससे ज्यादा देने होते है वो लूट बन्द की जाए।
और भी नवनीत पारीक ने बहुत मुददे खबर 21 चैनल को बताई और खबर 21 चैनल का भी मानना है कि जो कोडमदेसर में रोड लाइट की व रोड की समस्या है वो जल्द ही दूर हो क्योंकि जो रोड बनती है उसके बाद वो रोड 1 महीने भी नही चलती तो ये काम अगर MLA व्यास जी इसमे गवर्मेंट से करवा सके तो अनेक परिवार वाले अपने घर के चिराग को बचा सकेंगे
- Advertisement -

खास बात ये है कि जो भी नेता आया है वो सिर्फ पैसे कमाने में लगे अब जेठानन्द जी से बीकानेर को पूरी उम्मीद है जैसे जनता ने जेठानन्द जी को 20000+ वोटों से जिताया है भरोसा कर के वैसे बीकानेर की जनता को जेठानन्द व्यास पर पूरा भरोसा है कि वो इस कोडमदेसर वाली समस्या को जल्दी ही पूरा करेंगे और निरन्तर बीकानेर की समस्या जल्दी समाप्त हो सके
नवनीत पारीक से खबर 21 चैनल से जब बात हुई तो उन्होंने बोला कि अब बीकानेर को जिस विकास की जरूरत थी वो अब जेठानन्द व्यास जी से पूरी उम्मीद रहेगी की वो अपना धर्म निभाएंगे और जो बीकानेर में बढ़ रहे अपराध उसको रोक उसके
नवनीत पारीक ये भी कहते है कि जो लेट नाईट जो दुकान खुली रहती है जिनके कारण बीकानेर में अपराध होते है उन दुकानों पर लगाम कसने की जरूरत है।
और सबसे खास ये की नीरज के पवन को अगर वापस बीकानेर लाया जाता है तो बीकानेर धन्य मनहूस करेगा क्योंकि अगर नीरज के पवन जी वापस आते है तो जो गलत करेगा एक बार नही 1000 बार जुर्म करने से सोचेगा नवनीत पारीक ये भी बताते है कि अगर पवन सर आते है तो हम अपने आपको सुरक्षीत महसूस करेंगे।
खबर 21 चैनल से नवनीत पारीक की खास मुलाकात हुई जिसमें नवनीत पारीक बीकानेर को विकशित देखना चाहते है ये अपने आप में एक गौरव की बात है और हमारे वर्तमान के MLA जेठानन्द व्यास जी इन बातों पर गौर करते है तो बीकानेर का कुछ भला हो सकता है।
