बीकानेर। सफाई व्यवस्था को लेकर मेयर सुशीला कंवर एक्शन मोड में। निगम सभागार में सभी सैनेट्री इंस्पेक्टर और 80 जमादारों की हुई बैठक। अभियान चलाने के निर्देश, बंद ठेले, अतिक्रमण और अवैध डेयरियों को लेकर बरती जाएगी सख्ती, सड़क किनारे ईंट बजरी बेचने वालों का समान भी होगा जब्त। सभीं सफाईकर्मियों को वर्दी और पहचान पत्र के लिए भी सख्त निर्देश, महिला सफाईकर्मियों की वर्दी बदलने की मांग को मिली मंजूरी, महिला सफाईकर्मियों की वर्दी का बदला जाएगा रंग, आयुक्त केसर लाल मीणा और उपमहापौर राजेंद्र पंवार भी रहे मौजूद।
आचार संहिता हटने के बाद नगर निगम बीकानेर में आज स्वच्छता को लेकर बड़ी बैठक रखी गई।
महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित की अध्यक्षता में निगम के सभी 11 स्वच्छता निरीक्षकों तथा 80 जमादारों को बैठक के लिए बुलाया गया। महापौर सुशीला कंवर, आयुक्त केसर लाल मीणा तथा उपमहापौर राजेंद्र पंवार ने स्वच्छता को लेकर सभी अधिकारियों एवं जमादारों को निर्देश जारी किए।महापौर सुशीला कंवर ने सभी कर्मचारियों को वर्दी में रहने तथा पहचान पत्र साथ रखने के लिए सख्त निर्देशित किया। महापौर ने शहर में जगह जगह बन रहे ओपन पॉइंट्स पर नाराजगी जताते हुए कम से कम ओपन प्वाइंट बनाने तथा नियमित ऑटो टॉपर तथा ट्रैक्टर की सहायता से उठवाने के लिए कहा। महापौर ने विशेष रूप से मुख्य बाजार, मुख्य मार्ग तथा चौराहों को प्राथमिकता से साफ रखने के लिए निर्देशित किया।महापौर ने कहा यह शहर हम हमारा घर है और इसे साफ रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। इसे आपके घर की तरह पूरी जिम्मेदारी और शिद्दत से स्वच्छ रखना ही हमारा उद्देश्य होना चाहिए। इसके लिए हमारे पास जितने भी संसाधन है उन संसाधनों का अधिकतम उपयोग करते हुए शहर को स्वच्छ बनाने की दिशा में अग्रसर होना है।
