

बीकानेर। अनूपगढ़ पुलिस थाने में आज इस्तगासे के जरिए एक व्यक्ति ने 15 लोगों पर फर्जी कागजात तैयार कर धोखाधड़ी से 25 बीघा भूमि का इंतकाल दर्ज करवाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। परिवादी नानूराम (70) पुत्र गणेशराम नायक निवासी गांव 27 एपीडी हाल श्रीकरनपुर ने मामला दर्ज करवाया है कि उसकी मां रुकमा देवी ने 22 मार्च 1999 को 25 बीघा जमीन की वसीयत उसके नाम की थी और इसका इंतकाल भी 23 सितम्बर 2005 के तहसील में दर्ज हो चुका था। नानूराम ने बताया कि आज भी वह उसे जमीन पर खेती का कार्य कर रहा है और शुरू से ही उसे जमीन पर कब्जा भी उसी का है।
इनके विरुद्ध करवाया मामला दर्ज

नानूराम ने आरोप लगाया है कि कमला, पूनम, पप्पू, मायादेवी, विमला उर्फ सीमा देवी, सुंदरा देवी, तीजादेवी, राजू, सुनीता, नरेंद्र, नीलम, विजय लक्ष्मी, विनोद, रमेश कुमार और मुन्ना उर्फ मनोहरी देवी ने 30 एपीडी के पटवारी और सरपंच के साथ मिलकर धोखाधड़ी कर उक्त कृषि भूमि का इंतकाल दर्ज करवा लिया है।