बीकानेर। लूणकरनसर के जैसां गांव के सरकारी विद्यालय में पोषाहार वितरण में बच्चों के साथ भेदभाव करने तथा जातिसूचक गालियां देने के आरोप में चार जनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।
थानाधिकारी अमित कुमार स्वामी ने बताया कि जैसां निवासी रामकिसन पुत्र तनाराम नायक ने इसी ग्राम की रामकन्या, देवीलाल, भजनलाल व सरोज के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि चार दिसम्बर को जैसां गांव के सरकारी स्कूल में पोषाहार वितरण के दौरान रामकन्या ने उसके बच्चों के साथ भेदभाव किया।
इस ओलमा देने पर रामकन्या के भाई देवीलाल, भजनलाल व मां सरोज देवी ने जातिसूचक गालियां निकाली व धमकाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच वृताधिकारी नोपाराम भाकर को सौंपी
