बीकानेर। विधानसभा चुनाव में मतदान के दिन एक वकील के साथ गाली गलौज व मारपीट करने का मामला बुधवार रात को दर्ज कराया गया।
पुलिस के मुताबिक जंभेश्वर चौक निवासी राजाराम ने रिपोर्ट में बताया कि उसे एसडीएम की ओर से भाजपा प्रत्याशी बिहारी लाल का चुनाव निर्वाचन अभिकर्ता बनाया था, जो विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पार आने-जाने के अधिकृत था। वह 25 दिसंबर को मतदान के दिन शाम करीब 4 बजे गांवों में मतदान केंद्रों का अवलोकन करते हुए केड़ली स्थित सारणों की ढ़ाणी पश्चिम मतदान केंद्र पर पहुंचा। वहां पर मतदान एजेंड बालूराम मेघवाल से बात कर बूथ से बाहर निकल रहा था।
- Advertisement -
इस दौरान ओम प्रकाश जाखड़ व उसका भाई श्रवणराम और प्रेमाराम, पूरबाराम, गोमंदराम, समताराम सहित 4-5 अन्य लोग उसके पास आए। फिर उसे गाली गलौज व धक्कामुक्की कर कमीज पकड़ कर घसीटते हुए मतदान केंद्र की चारदीवारी से बाहर ले आए और उससे मारपीट की।
पुलिस ने बताया कि वकील की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
