बीकानेर। बारहगुवाड़ स्कूल के पास से एक किशोर का अपहरण कर उसका अश्लील वीडियो बना 1.40 लाख रुपए मांगने का मामला सामने आया है। नयाशहर पुलिस थाने में एक युवती सहित चार लोगों के िखलाफ केस दर्ज किया गया है। 14 साल का किशोर रविवार की रात को करीब 9 बजे बारहगुवाड़ स्कूल के पास खड़ा था।इस दौरान आरडी और विराट वहां पहुंचे और किशोर को अपने साथ सारण पेट्रोल पंप के पास बने कैफे में ले गए। वहां किशोर से1.40 लाख रुपए मांगे और नहीं देने पर विराट ने किसी को फोन किया तो कार में सवार सूरज और ममता उर्फ पीहू वहां पहुंचे।चारों ने किशोर को जबरन कार में बैठाया और उसे सुनसान जगह ले जाकर मारपीट कर सारे कपड़े उतरवा लिए। किशोर का अश्लील वीडियो बनाया। आरोपियों ने किशोर को कुछ देर गाड़ी में घुमाया और फिर देर रात को जेएनवीसी थाने के पास छोडक़ रफरार हो गए। किशोर ने जेएनवीसी थाने पहुंचकर परिजनों को फोन किया और वारदात के बारे में जानकारी दी। रात करीब एकबजे पीडि़त किशोर को लेकर उसके पिता नयाशहर थाने पहुंचे और आरोपियों के िखलाफ पोक्सो व आईटी एक्ट में केस दर्ज कराया है। मामले की जांच एसएचओ गोविन्द व्यास कर रहे हैं। आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि पीडि़त किशोर से आरोपियों के बारे में पता लगाया जा रहा है। यह आपस में एक दूसरे को कितना जानते हैं यह भी देखा जा रहा है।
