बीकानेर। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी पर फायरिंग हुई है। जानकारी के अनुसार इस हमले में गोगामेड़ी घायल हुए है। जिनको जयपुर के मेट्रो मास अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी अनुसार गोगामेड़ी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। यह घटना जयपुर के श्याम नगर इलाके में हुई। जहां गाड़ी में सवार होकर आये कुछ बदमाशों ने सुखदेव गोगामेड़ी पर फायरिंग कर दी। जानकारी के अनुसा दो राउंड फायर किए गए है। हालांकि अभी तक पुलिस की ओर से यह पुष्टि नहीं की गई है कि गोगामेड़ी को गोली लगी है या नहीं। लेकिन उन्हें जयपुर के मेट्रो पास अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस हमले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे जयपुर में नाकेबंदी करवायी। अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि फायरिंग करने वाले बदमाश कौन थे। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस का बयान सामने आने के बाद ही स्पष्ट रूप से पता चलेगा कि गोगामेड़ी को गोली लगी है या नहीं। बता दें कि सुखदेव गोगामेड़ी श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। गोगामेड़ी अपने बेबाक बयानों की वजह से चर्चा में रहते है और मुखर होकर अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाते है।
