बीकानेर। दहेज लोभियों ने भतीजी व दोहिते की हत्या कर दी, ये आरोप लगाते हुए मृतका के चाचा ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया है। आज सुबह शहर के आडसर बास के वार्ड 28 में साढ़े तीन वर्षीय पुत्र के साथ एक विवाहिता का शव घर में बने पानी की कुंड में मिला। हेड कांस्टेबल हरिराम टीम के साथ मौके पर पहुंचे व मृतकों के शव राजकीय मोर्चरी में रखवाए गए। मृतका के परिजनों को सूचना दी गयी व मृतका के चाचा बीरबल पुत्र सोहनराम प्रजापत निवासी जैतासर, सुजानगढ़ ने श्रीडूंगरगढ़ थाने पहुंच पति सहित सास, जेठ व ननद के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि मेरे दिवंगत भाई सागरमल की पुत्री पूजा का विवाह करीब 5 साल पूर्व आडसर बास निवासी भरत पुत्र कानाराम प्रजापत के साथ किया। भरत के भाई गोवर्धन के साथ पूजा की बहन कंचन का विवाह किया गया। भरत व गोवर्धन सहित सास पुष्पा देवी व ननद रेखा दोनों बहनों को दहेज में सोना, नगद, गाड़ी लाने के लिए लगातार प्रताड़ित करती रही है। करीब 12 महीने पूर्व भी पूजा व कंचन को मारपीट कर घर से निकाल दिया था परंतु उसके बाद आइंदा उन्हें परेशान नहीं करने की बात पर उन्हें पुनः ससुराल ले आए थे। आरोपियों ने दहेज के लिए पुनः दोनों को तंग परेशान करना प्रारंभ कर दिया। परिवादी ने बताया कि आज सुबह कंचन खेत में बनी ढाणी पर थी व पूजा घर पर थी और आरोपियों ने एकराय होकर दहेज के लालच में पूजा व दोहिते आयुष को पानी की कुंड में डालकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
