


बीकानेर। बार एसोसिएशन बीकानेर के चुनाव आठ दिसंबर को होंगे। अध्यक्ष पद के लिए नामांकन के अंतिम दिन दोपहर तीन बजे तक 12 अधिवक्ताओं ने नामांकन पत्र भरा। चुनाव अधिकारी हरि नारायण सारस्वत ने बताया कि 11 नामांकन पत्र सही पाए गए। अधिवक्ता कुन्तेश खटोल, नवनीत कुमार सारण, पवन कुमार सारण, श्रवण कुमार, जनागल, धूड़ाराम तिवाड़ी, रविन्द्रपाल, कु. मधुबाला मंगे, जितेन्द्र सिंह शेखावत, मनोज भादाणी, रघुवीर सिंह राठौड़ क व विवेक कुमार शर्मा एवं बलवेन्द्र कुमार विश्नोई ने नामांकन किया, जिसमें से अधिवक्ता बलवेन्द्र कुमार बिश्नोई का नामांकन-पत्र बार एसोसिएशन बीकानेर के संविधान के बायलॉज की धारा 5 ए के अंतर्गत निर्धारित योग्यता नहीं होने से चुनाव कमेटी ने खारिज कर दिया।
चुनाव अधिकारी सारस्वत ने बताया। 1 कि मंगलवार को दोपहर एक बजे से दो बजे तक नाम वापस लिए- जा सकेंगे। उधर चुनाव कार्यालय में अधिवक्ता चन्द्रप्रकाश कुकरेती,योगेन्द्र, अविनाश व्यास, सोमदत्त,सतपाल शेखावत, मदनगोपाल व्यास, राधेश्याम सेवग आदि ने चुनाव पर विचार-विमर्श किया
