बीकानेर। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 25 नवम्बर को मतदान हुआ तो वहीं कल यानी 3 दिसंबर को परिणाम आए । कल पूरे दिन खबर 21 आपको पल पल की लाइव अपडेट देता रहा , बीकानेर ही नही समूचे राजस्थान से 53 लाख से भी अधिक दर्शक उस लाइव से जुड़े। खबर 21 उन सभी दर्शकों को इस विश्वास के लिए आभार व्यक्त करता है और साथ ही ये यकीन भी दिलाता है कि आगे भी खबर 21 आप तक सबसे पहले और सटीक खबर पहुंचाने का प्रयास करता रहेगा।

इस लाइव कार्यक्रम में आने के लिए आप सभी का धन्यवाद। आपकी उपस्थिति से वास्तव में फर्क पड़ा और आयोजन की सफलता में योगदान मिला। आपकी उपस्थिति के बिना हम इतना कुछ हासिल नहीं कर पाते। हमें आशा है कि आपने सबसे सटीक और पहले परिणाम जानें होंगे । हम इस आयोजन के बाद भी आपके संपर्क में बने रहना चाहते हैं और आपको हमारी नवीनतम गतिविधियों और विचारों से अवगत कराते रहना चाहते हैं। यदि आपके कोई प्रश्न, सुझाव या आलोचना हैं, तो कृपया हमसे संपर्क करने में संकोच न करें। इस लाइव कार्यक्रम में आपकी उपस्थिति और भागीदारी के लिए एक बार फिर धन्यवाद।
