


बीकानेर। तारबंदी को लेकर विवाद हो जाने और मामला मारपीट तक पहुंच जाने के मामले सामने आए है। इस सम्बंध में कोलायत थाने में दोनो पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप हुए दर्ज करवाएं है। घटना गडिय़ाला में 2 दिसम्बर की है। इस सम्बंध में एक पक्ष की और से भीम सिंह ने लक्ष्मण सिंह, हेमेन्द्र सिंह, भगवान, सिंह, चंद्र सिंह, नरपत सिंह, गोपाल सिंह, भोम सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया हैं।

प्रार्थी ने बताया कि वह अपने खेत की तारबंदी को ठीक कर रहा था। इसी दौरान आरोपी भगवान सिंह ने उसके साथ मारपीट की और गालियां निकाली। इस दौरान अन्य आरोपियों ने भी उसके साथ मारपीट की। वहीं दूसरे पक्ष की और से भगवान सिंह ने भीमसिंह, महेन्द्र सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी ने उसके खेत की को तोड़ दिया और गाली गलौच करते हुए मारपीट की। पुलिस ने दोनो की रिपोर्ट के आधार पर क्रॉस मुकदमें दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।