


बीकानेर। बीकानेर से एक महिला ऊपनी निवासी अपने परिचित से मिलने 1 दिसबंर को रात 8.30 बजे घुमचक्कर पहुंची। महिला को परिचित की ढाणी जाना था और दो जने जिन्होंने अपना नाम राधे व राजू निवासी श्रीडूंगरगढ़ बताया, ने उसे उसके परिचित को जानने की बात कही। दोनों एक टैक्सी लेकर आए व महिला को बीदासर रोड की ओर ले गए। एक खेत में स्थित एक झोपड़े में ले गए और कहा यही उसके परिचित की ढाणी है। टैक्सी चालक वहां से चला गया और पीडि़ता ने परिचित को फोन किया तो उसका फोन नहीं लगा। दोनों आरोपियों ने उसे कहा कि उन्होंने उसके परिचित को फोन कर दिया है और वह आ रहा है। दोनों आरोपियों ने एक अन्य जने को खेत में बुला लिया और तीनों ने जान से मारने की धमकी दी। तीनों ने महिला के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया व उसके फोटो वीडियो बना लिए। दुष्कर्म के बाद उसे मोटरसाइकिल पर बिठाकर घुमचक्कर छोड़ दिया व किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पीडि़ता के उस समय डर के कारण बीकानेर चली गई। पीडि़ता अपने परिचित के साथ रविवार को श्रीडूंगरगढ़ थाने पहुंची और दुष्कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए कार्रवाई की मांग की। उसने पुलिस को बताया कि वह आरोपियों के सामने आने पर उनकी पहचान कर सकती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सीओ श्रीडूंगरगढ़ को सौंप दी है
