


बीकानेर। विधानसभा के चुनावों के बाद रविवार को मतगणना शुरु हो गई जिसमें अभी तक आये रुझानों में भाजपा भाजपा 51 सीटों पर आगे तो वहीं कांग्रेस 51 सीटों पर आगे चल रही है। अन्य पर 17 आगे चल रहे है। पश्चिम विधानसभा से डॉ. बी.डी कल्ला आगे तो पूर्व से सिद्धि कुमारी आगे चल रही है। तो वहीं कोलायत से भंवर सिंह भाटी आगे चल रहे है।
