


बीकानेर जिले के उप नगर गंगाशहर की चौपड़ा बारी पुरानी लाइन क्षेत्र में रहने वाली 15 साल की लडक़ी को उसके पड़ोस में रहने वाला युवक दिनेश सेवग गुरुवार को दिन में भगा ले गया। लडक़ी घर से निकली और पड़ोसी दिनेश के साथ बस में बैठ गई। दोनोंफलौदी पहुंचे और वहां उत्तर गए। फलौदी में पुलिस को दोनों संदिग्ध लगे तो उनसे पूछताछ कर पकड़ लिया। लडक़ी के परिजनों क सूचना दी तो वे फलौदी पहुंचे और दोनों को बीकानेर लेकर आए। लडक़ी की मां ने आरोपी के गंगाशहर पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है। एसएचओ परमेश्वर सुथार ने बताया कि आरोपी दिनेश को शांति भंग में गिरफ्तार किया है। लडक़ी को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
