


बीकानेर। एक दिसंबर की रात को बीकानेर रेलवे के रिजर्वेशन हॉल में एक व्यक्ति बीमार अवस्था में मिला। जिसकी सूचना मिलने पर असहाय सेवा संस्थान व खिदमतगार सोसायटी के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। एम्बुलेंस के जरिए पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन आज सुबह इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। फिलहाल शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतक की पहचान पतराम नगर, नरवाना, जिंद, हरियाणा निवासी कृष्ण पुत्र खजांची लाल के रूप में हुई। परिजनों के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
