


बीकानेर । मौसम ने शुक्रवार को अपना मिजाज बदला। दिसंबर माह की पहली सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई। इस कारण बीकानेरवासियों को सर्दी का अहसास भी हुआ। अल सुबह से करीब नौ बजे तक शहर कोहरे की चादर में लिपटा रहा।
मुख्य मार्गों पर वाहनों की हैड लाइट जलाने के बाद भी आवागमन में परेशानी हुई। विजिबिलिटी बहुत कम रही। लोग घरों में दुबके रहे। वहीं राज मार्गों पर वाहनों की गति भी प्रभावित रही। कोहरे का असर गली-मोहल्लों में कम लेकिन खुले मार्गों, मुख्य रोड़ पर ज्यादा देखने को मिला। गौरतलब है कि बस, ट्रक चालकों को कोहरे ने प्रभावित किया। वहीं रेलवे ने कोहरे में ट्रेनें संचालित करने के लिए पुख्ते इंतजाम पहले से ही कर लिए थे।
देश के अन्य राज्यों में भी कोहरा…
राजस्थान के साथ ही उत्तर प्रदेश, दिल्ली सहित कई राज्यों में कोहरे का असर रहता है। हलांकि अभी तो दिसंबर की शुरुआत है, सर्दी के तेवर आगे और तीखे होने की संभावना है।
