


बीकानेर। रास्ता रोकर युवक को लाठी-सरियों से पीटने, उसकी जेब से हजारों रुपए निकाल ले जाने व उसकी स्कूटी में तोडफ़ोड़ करने का मामला सामने आया है। घटना 29 नवंबर को चानी में रेलवे पुलिस के पास की है। इस संबंध में इंदा का बाला निवासी अमीन खां ने अशोक पुत्र मुलाराम कुम्हार निवासी चानी, मुलाराम के भाई हेमराज व राधाकिसन पर गजनेर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि 29 नवंबर को सुबह लगभग दस बजे चानी से रेलवे पुल के पास पहुंचा। इस दौरान पीछे से एक बोलेरो गाड़ी आरजे 13 युए 5300 आई। जिसने उसका रास्ता रोका। गाड़ी में अशोक पुत्र मुलाराम कुम्हार निवासी चानी सवार था। वही पर एक मोटरसाईकिल आई जिस पर अशोक के भाई हेमराज, राधाकिशन थे। जिनके हाथों में लाठी, लोहे के सरिये थे। अशोक ने अपने भाईयों को कहा कि आज इसकी टांगे तोड़ दो, आगे वह संभा लेगा। इतना बोलकर अशोक अपनी बोलेरो लेकर वहां से रवाना हो गया। परिवादी का आरोप है कि हेमराज, राधाकिसन ने उसके साथ थाप-मुक्कों , लोहे के सरिये से मारपीट की। जिससे वह जमीन पर गिर गया। इस दौरान आरोपी राधाकिसन ने उसकी पेंट की जेब से 56 हजार रुपए निकाल लिये। मारपीट उसके पांव के घुटने, पसलियों सहित शरीर में अंदरूनी चोटें आई। यहीं पर राधाकिसन, हेमराज ने लाठी, लोहे की सरिये से स्कूटी भी तोड़ दी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
