बीकानेर। विधानसभा चुनाव के 3 बजे तक मतदान प्रतिशत का अपडेट 58.53 कोलायत, 55.18 बीकानेर पश्चिम, 54.60 नोखा, 54.20 डूंगरगढ, 53.15 खाजुवाला, 52.93 लूणकरणसर, 51.11 बीकानेर पूर्व बीकानेर में आज दोपहर 3:00 बजे तक 8 घंटे में 54.24 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। जानकारों के अनुसार शाम 6:00 बजे तक मतदान का प्रतिशत बीते रिकॉर्ड ध्वस्त करता हुआ प्रतीत हो रहा है।
