बीकानेर। गंगाशहर के नोखा रोड़ से इस वक्त की बड़ी ख़बर सामने आ रही है। बाफना स्कूल के सामने एक स्विफ्ट डिजायर कार व स्कूटी में भीषण भिड़ंत हो गई है। दुर्घटना में नागौर निवासी कमला चौधरी व हंसा गेस्ट हाउस के पीछे रहने वाली सृष्टि घायल हो गई। दोनों को पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज जारी है। कमला गंभीर घायल हुई बताते हैं। सूत्रों के मुताबिक कार ओवर स्पीड में थी। वहीं स्विफ्ट डिजायर कार में सवार व्यक्ति फरार हैं। बताया जा रहा है कि यह कमला वही है जो नागौर में लेडी डॉन के नाम से पहचानी जाती है। जिस कार की चपेट में कमला आई, वह आरजे 21 सीसी 5086 नागौर नंबर की कार है। उसमें दो तीन व्यक्ति सवार थे, जिनका कुछ पता नहीं चला है। एक्सीडेंट के इस मामले का आपराधिक कनेक्शन भी हो सकता है।
