बीकानेर। मां-बेटी दिल्ली गई हुई थी। पीछे से चोरों ने बंद मकान को निशाना बनाया और नगदी व जेवर पर हाथ साफ कर गए। जब वापस लौटी तो चोरी होने की जानकारी मिली। दरअसल, मामला गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र का है। वारदात 13 अक्टूबर से लेकर 06 नवम्बर के बीच की बताई जा रही है। इस आशय की रिपोर्ट शिववैली में रहने वाली सीमा जैन ने थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि वह अपनी मां को लेकर दिल्ली गई हुई थी। पीछे से चोर उसके घर से नगदी, सोने-चांदी के जेवर के साथ जरूरती सामान चोरी कर ले गए।
